उत्तराखंड पुलिस से पीलीभीत में असलाह लूट कर बदमाश हुए फरार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाने से एक बदमाश की धरपकड़ करने उत्तराखंड पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा पहुंची लेकिन मित्र पुलिस को वहां स्थानीय लोगों ने घेर कर पुलिस से ना सिर्फ बदतमीजी की बल्कि पुलिस जवान से उसकी राइफल भी छीन ली इसकी शिकायत उत्तराखंड पुलिस ने पीलीभीत से की है छीनी हुई राइफल एके 47 बताई जा रही है यह कोई पहला वाक्य नहीं है जब उत्तराखंड की मित्र पुलिस से राइफल छीनी गई हो आपको बता दें यूपी के बागपत जिले में उत्तराखंड की पुलिस ने कुख्यात बदमाश को तारीख पर लेकर गई थी जिसके बाद कुख्यात बदमाश के साथियों ने पुलिस से बदमाश को भी छुड़वा लिया था और उत्तराखंड पुलिस जवानों से दो राइफल भी छीन ली थी।