उत्तराखंड गणतंत्र दिवस: वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने किया ध्वजारोहण, कहा- शिक्षा और राष्ट्रभक्ति में मुस्लिम समाज आगे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पूरे देश की तर्ज पर पूर्ण भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कड़ी में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर वक्फ बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी मदरसों और मस्जिदों में झंडारोहण का ऐलान किया गया। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून के माजरा स्थित मदरसा जामिया उल उलूम में भी झंडारोहण किया गया, जिसके बाद मदसरा में अध्यनरत छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर लगी रोक, महेंद्र भट्ट का बड़ा ऐलान…भोगना होगा बड़ा नुकसान


उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि मदरसा में झंडारोहण के दौरान बच्चों में जबरदस्त राष्ट्रभक्ति देखने को मिली। शादाब शम्स ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, अब मुस्लिम समाज न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बल्कि राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना अब और भी साकार होता दिखाई दे रहा है।