उत्तराखंड एसटीएफ के खुलासे के बाद साइबर ठग गिरोह पर कसता जा रहा है शिकंजा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा ऑनलाइन पावर बैंक एप्प के माध्यम से देशव्यापी साइबर फ्रॉड के खुलासे के बाद,बंगलोर व दिल्ली पुलिस ने भी राज्य पुलिस से सम्पर्क किया है।। जिसमे कुछ डायरेक्टर्स उत्तराखंड के केस में भी शामिल हैं,बंगलोर में 120 करोड़ लगभग तथा दिल्ली में 150 करोड़ के करीब फ्रॉड मनी ट्रेल की बात प्रकाश में आई है।

यह भी पढ़ें -  पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी

उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता निलेश भरणे ने बताया कि अब तक कि मनी ट्रेल 250 करोड़ से बढ़ गई है।। फ्रॉड का डिटेल जानकारी कर लगातार ली जा रही है।।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...