उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के कद्दावर नेता और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने आज शुक्रवार को अकस्मात पुलिस मुख्यालय पहुंच DGP दीपम सेठ से मुलाकात करी। इस दौरान अपने तेवरों के लिए मशहूर विधायक पांडे ने DGP दीपम सेठ से मुलाकात करी बल्कि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सीरे से चुनौती दे डाली। आपको बताते चलें कि विधायक अरविंद पांडे के खिलाफ हाल ही में एक मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें उन पर और उनके परिजनों पर जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
आरोप सिद्ध हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति-अरविंद पांडे
दरअसल, बाजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने के आरोप में गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे के भाई देवानंद पांडे एवं चार अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि भाजपा विधायक पांडे ने आज DGP दीपम सेठ से मुलाकात संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वह जांच से भागने वाले नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो। उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि इस मामले में दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाए। भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि वह या उनका परिवार यदि प्रकरण में दोषी पाया जाता है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। विधायक का कहना है कि यह उन्हें ‘भू-माफिया’ साबित करने की एक सोची-समझी साजिश है।


