उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की लापरवाही पड़ रही दून अस्पताल पर भारी.. राज्य के अधिकारी भी दे रहे संरक्षण

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून का निर्माण कार्य लगभग 8 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है ।। जिसको लेकर विवादित उत्तर प्रदेश निर्माण निगम पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं।। दरअसल निर्माण कार्य को लेकर तैयार डीपीआर के बाद भी शासन के अधिकारियों ने अलग से 14 करोड़ रुपये सुविकृत कर दिए है। लेकिन निर्माण कार्य आज भी पूरे नहीं हो सके हैं जिसके चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक बार फिर खफा दिखाई दे रहा है।। आलम यह है कि दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को लगातार निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण कर विवादित निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित करना पड़ रहा है कि जल्द से जल्द ओपीडी के बी ब्लॉक का काम पूरा कर लिया जाए।। दून के प्राचार्य खुद भी स्वीकार कर रहे हैं कि कार्यों में काफी विलंब हुआ है जिसके चलते स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा और निर्माण की लागत भी बढ़ गई है ।।

यह भी पढ़ें -  नए साल के पहले दिन बेरोजगार संगठन ने सचिवालय के बाहर किया अनोखा विरोध..पैसे की अटैची लेकर पहुंचे युवा..