एक तरफ चिकत्सक संघ के द्वारा सरकार के साथ हुई बातचीत के बाद धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार का विरोध अभी भी जारी है डॉक्टरों का यह अनोखा प्रदर्शन कई प्रकार के सवाल भी खड़े कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार के द्वारा सभी मांगे मान ली गई लेकिन आदेश किसी का जारी नही हुआ है जिसके चलते विरोध जारी रहेगा ।। आज गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में अपनी नौ सूत्रीय माँगों के समर्थन में प्रदेश भर के चिकित्सकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया और सभी चिकित्सालयों में जनपद कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई , इसी क्रम में कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून में भी बैठक आयोजित की गई तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया , सभी चिकित्सकों ने माँगें माने जाने पर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आदेश होने तक विरोध जारी रखने का निर्णय लिया , यद्यपि सरकार द्वारा माँगें मान ली गई हैं परंतु किसी भी माँग के संदर्भ में कोई आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है इसी को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार तारीख़ से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार वापस लिया जाता है और पंद्रह दिन तक काली पट्टी बांध कर ही सभी चिकित्सक कार्य करेंगे और आगामी अट्ठारह अक्टूबर को प्रांत के सभी चिकित्सकों की बैठक में आगामी आंदोलन के लिए निर्णय लिया जाएगा परंतु साथ ही हमें ये पूर्ण विश्वास है कि सरकार अपने वादे पर कायम रहते हुए हमारी मांगों के समर्थन में जल्दी से जल्दी आदेश जारी कर देगी।
जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में आयोजित बैठक में देहरादून जनपद के अधिकांश चिकित्सकों द्वारा तथा जनपद हरिद्वार तथा पौड़ी के भी चिकित्सक उक्त बैठक में उपस्थित थे
बैठक तथा विरोध प्रदर्शन में डॉ मनोज वर्मा डॉ रमेश कुँवर डॉ कैलाश गुंजियाल डॉ मीता श्रीवास्तव डॉ प्रियंका डॉ आभाष सिंह डॉ निशात अंजुम डॉ पंकज कोहली प्रांतीय कार्यकारिणी से तथा डॉ बिमलेश जोशी डॉ संजीव सिंह डॉ नरेश गुप्ता जनपद कार्यकारिणी से उपस्थित थे इस के अतिरिक्त डॉ श्रुति शर्मा डॉ पंकज शर्मा डॉ परमार्थ जोशी डॉ पल्लवी रतूड़ी डॉ चंदन सिंह रावत डॉ प्रदीप राणा डॉ एस के झा डॉ प्रवीण पंवार डॉ आशुतोष भारद्वाज डॉ अखिलेश बहुगुणा डॉ मुकेश राय डॉ तरुण डॉ आर के टम्टा डॉ नीलांक्षा आदि भी उपस्थित थे