हरिद्वार-देहरादून हाईवे चौड़ीकरण की धीमी गति से केंद्रीय मंत्री निशंक नाराज, एनएचएआई के अधिकारियों को लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार । केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे चौड़ीकरण कार्यप्रगति पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन करीब है लेकिन सभी फ्लाईओवर और पुल अब तक नहीं बने हैं। उन्होंने सड़क की मरम्मत और डामरीकरण का काम शुरू नहीं होने पर अधिकारियों का जवाब तलब किया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मेला सभागार में मेला, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने मेलाधिकारी दीपक रावत और जिलाधिकारी सी. रविशंकर से कहा कि भूमिगत परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं ने शहर में खोदाई तो कर दी, लेकिन कई जगह से गड्ढों को न भरने की शिकायत मिल रही। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को गड्ढों को तत्काल भरवाने के लिए निर्देशित किया जाए। यदि कार्यदायी संस्थाएं लापरवाही कर रही है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्यों के नाम पर बजट की बर्बादी

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक के दौरान हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्यों के नाम पर बजट की बर्बादी पर एक बार फिर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वैपकोस और यूपीडीसीसी के अधिकारियों को दिल्ली तलब किया जा रहा है। डॉ. निशंक ने कहा कार्ययोजना में बदलाव कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को सौंदर्यीकरण कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। डॉ. निशंक ने कहा की जिलाधिकारी की रिपोर्ट बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

कुंभ को अच्छे से संपन्न कराएं अधिकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मेलाधिकारी दीपक रावत और मेला आईजी संजय गुंज्याल से कहा कि कुंभ को अच्छे से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो वे मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर सकते हैं।

बैठक में आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,विधायक आदेश चौहान, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, राज्यमंत्री दर्जा धारी संजय सहगल आदि मौजूद रहे।