रायवाला पुलिस ने दो लोगो को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया। कपिल पवार को 5.8 ग्राम स्मैक एवं चेतन पवार को 4.5 ग्राम स्मैक, कुल 10.3 ग्राम स्मैक के साथ मोटरसाइकिल के खाण्डगांव पुलिया रायवाला के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रायवाला पर NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया| दोनो अभियुक्तो को निर्धारित समयावधि में न्यायालय पेश किया जाएगा| एसओ रायवाला ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों भी नशे के आदी हैं अपना नशा तथा शौक पूरे करने के लिए यह स्मैक हरिद्वार के भगवानपुर व रुड़की क्षेत्र से सस्ते दामों पर खरीद कर मुनि की रेती ऋषिकेश के कैंपिंग एरिया में स्मैक पीने वाले व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को महंगे दामों पर बेचते हैं जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।