मैक्स अस्पताल की नर्स समेत दो गिरफ़्तार, मोबाइल व रेमेडिसिविर इंजेक्शन चोरी का है मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल की नर्स समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की दर्शन अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने के बाद उस व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस में की गई थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने अपनी जांच में कई तरीके के और भी खुलासे किए नर्स के द्वारा मैक्स अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए उसके द्वारा बताया गया कि अस्पताल से इंजेक्शन की चोरी समेत कई दवाएं भी बेची जाती रही हैं हालांकि एसपी सिटी ने इस पूरे मामले पर जल्द ही जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैक्स अस्पताल के रेमेडिसिविर के स्टॉक की भी जांच की जाएगी।।

यह भी पढ़ें -  पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी