पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दरबार में तलब, जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर दिल्ली में हाईकमान ने तलब किया है जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।।। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली में तलब किया है उनकी मुलाकात के बड़े राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं हालांकि सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...