पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर दिल्ली में हाईकमान ने तलब किया है जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।।। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली में तलब किया है उनकी मुलाकात के बड़े राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं हालांकि सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।