व्यापार संघ चुनाव में प्रवीन भाटिया (भंजू) के समर्थन में व्यापारी एकजुट…..

ख़बर शेयर करें

12 साल बाद एक बार फिर कोटद्वार व्यापार संघ का चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है कल मतदान से पहले प्रवीण भाटिया के समर्थन में तमाम व्यापारी एकजुट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल व्यापारियों की समस्या को लेकर हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़े रहने वाले प्रवीण भाटिया में व्यापारी भविष्य की समस्या का समाधान को साफ देख पा रहे है।। जिससे हर तबका उनके साथ दिखाई दिया।। मतदान से पहले आज उन्होंने जनसंपर्क किया जिसमे तमाम व्यापारियों उन्हें अपना समर्थन देते हुए दिखाई दिए। प्रवीन भाटिया ने बताया कि सर्व समाज को साथ लेकर चलेंगे जिससे व्यवपारियों के हितो की रक्षा की जा सके।।