देहरादून में साप्ताहिक बंदी का तीसरा रविवार, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा एक्ट में दर्ज होगा मुकदमा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। त्योहारी सीजन के बाद कोरोना ने रफ्तार पकड़ी तो साप्ताहिक बंदी में दी जा रही ढील भी वापस ले ली गई। सख्ती के बाद इस रविवार को यह दून की तीसरी साप्ताहिक बंदी होगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि नियमों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों को छूट दी गई है, सिर्फ उन्हें ही खोला जा सकेगा। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान व कार्यालय बंद रहेंगे। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वहीं, देहरादून नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करे। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर साप्ताहिक बंदी के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं।