देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन और टर्मिनेट कर्मचारी के बीच तालमेल का मामला चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक तक भी पहुंच गया जिसके बाद उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को संबंधित टर्मिनेट कर्मचारी के मामले में पूछताछ करने के साथ ही नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं वही दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अभी भी मामले में जांच और कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं।। लंबे समय से एक बर्खास्त कर्मचारी ऑडिट के नाम पर दून मेडिकल कॉलेज में जमा हुआ है ऐसे कर्मचारी का लगातार मेडिकल कॉलेज कुर्सी पर विराजमान किसी के गले नहीं उतर रहा है टर्मिनेट कर्मचारी से सेवा लिए जाने को लेकर दून के प्राचार्य भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।। आखिरकार प्राचार्य की आंख के नीचे लंबे समय तक कर्मचारी काम करता रहा और उन्हें कानों कान खबर ना हो ये समझ से परे है।।। ये हालत तब है जब पूरा कैम्पस सीसीटीवी की निगरानी में है। सूत्रों की माने तो आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद भी एक वित्त सेवा के अधिकारी के द्वारा बर्खास्त कर्मचारी से सेवा लिए जाने के मामले में नाराजगी व्यक्त की गई है।।
