नियम बनाने वाले ही उड़ा रहे हैं राज्य में नियमों का मजाक , जी हां उत्तराखंड सचिवालय में लगे कूलर इन दिनों डेंगू के मछरों को न्योता दे रहे हैं आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सचिवालय में कूलर व रुके हुए पानी के स्थानों का निरीक्षण किया जहां अलग-अलग कार्यालय में लगे 8 कूलर में डेंगू का लारवा दिखाई दिया , जिस पर जिले के अधिकारियों के द्वारा उन्हें जागरूक करते हुए पानी को फेंकने की सलाह दी , जिला नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि सचिवालय में डेंगू का लारवा पाया गया है जिसको निरीक्षण करने के बाद साफ कर दिया गया है।। लेकिन सवाल उठता है जब शासन के अधिकारी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के लिए लापरवाही बरते रहे हैं तो अन्य लोगों से भला कैसे जागरूक होने की अपील की जा सकती है ।।