सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर व्यवस्था के लिए रायपुर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है जिसमें 500 से ज्यादा मरीजों को उपचार दिया जा सकता है लेकिन यहां भर्ती होने वाले मरीज ही केयर सेंटर की हालत को खराब करते दिखाई दे रहे हैं एक के बाद एक वायरल हो रही फोटो से जहां डॉक्टरों का मनोबल टूट रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हो रहा है ऐसे में मरीजों को भी डॉक्टरों के काम और सरकार की व्यवस्था को समझने की जरूरत है जिससे सरकार उन्हें बेहतर उपचार दे सके लगातार वायरल वीडियो से जहां मरीज स्टाफ का मनोबल गिरा रहा है वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों और केयर सेंटरों में तैनात डॉक्टर भी उनसे खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार उपचार कराने वाले मरीजों से भी अपील कर रहे हैं कि वह अपने उपचार की तरफ ध्यान देते हुए स्वास्थ्य लाभ लें जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके लेकिन कई मरीज ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो खुद जगह जगह अस्पतालों और केयर सेंटर को जिंदगी में तब्दील कर रहे हैं।