सत्र के दौरान नियमो का उल्लंघन आप को पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें

 विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा उसके आसपास स्थित बैरियर पर बिना अनुमति के प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वायरस का संक्रमण को बढ़ावा दिया गया,  जिस पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओ और कार्यकर्ताओ के खिलाफ  थाना नेहरू कॉलोनी में आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।  आपको बता दें कि कल विधानसभा का एक दिवसीय  मानसून सत्र हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता कृषि विधेयक को वापस करने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव किया था लेकिन पुलिस ने सभी को एक जगह रोक लिया  इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली।