देहरादून, यात्रा मार्ग पर लोगों को असुविधा ना हो जिसको देखते हुए शासन ने 9 अलग-अलग भाषाओं में s.o.p. जारी करते हुए अलग-अलग राज्यों में भी भेजी है जिससे लोग भाषा के अभाव में sop का उलंघन ना कर सके.. सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने बताया कि लैंग्वेज के अभाव में कई बार sop का पालन नहीं हो पाता है जिसके चलते लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा विभाग द्वारा 9 अलग-अलग भाषाओं में sop बनाई गई है जिससे लोगों को भाषा की समस्या सामने ना आए…