शराब विभाग में विशेष व्यक्ति का विशेष वर्चस्व इन दिनों कायम है विभाग के ही कुछ विशेष विभीषण मूलाजी विशेष व्यक्ति के साथ मिल कर विभाग को असहज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। आलम यह है कि विशेष व्यक्ति को विभाग के अंदर के घटनाक्रम की जानकारी से रूबरू कराना हो या फिर किसी की खिंचाई करनी हो तो यह चंद मुलाजिम विभाग की बखिया उधेड़ने में खूब जानकारी जुटा कर विशेष व्यक्ति को उपलब्ध कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हर तरफ विभाग में विशेष व्यक्ति की विशेष फोन कॉल का विशेष ध्यान भी रखा जाता है जिससे विशेष व्यक्ति नाराज ना हो जाए। दरअसल इन दिनों एक के बाद एक घटनाक्रम में विभाग के यह मुलाजिम संदेह के घेरे में भी आए लेकिन बड़े अधिकारी भी उनका कुछ ना बिगाड़ पाए।। दरअसल इन मुलाजिमों पर सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का की कहावत भी सटीक बैठती है। इसी लिए फिलहाल यह मुलाजिम बिना किसी डर के दोनो हाथो से विभाग को विशेष व्यक्ति के हाथो लुटवा रहे है।।