चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपात्रों पर सिस्टम मेहरबान, पात्र मुलाजिमों की हो रही अनदेखी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपात्र लोगों की जमात इतनी बढ़ गई है कि पात्र मुलाजिम खुद की अनदेखी महसूस कर रहे हैं।। एक के बाद एक कुर्सी पर अपात्र अधिकारी को काबिज कर दिया गया है जिसके चलते पात्रता रखने वाले अधिकारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है या तो नौकरी छोड़कर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने को मजबूर हो रहे हैं।। जो सिस्टम से उम्मीद लगाए बैठे हैं उन्हें इंतजार है कि उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें उचित स्थान प्राप्त होगा।। चिकित्सा शिक्षा विभाग में पात्रता ना रखने वाले इतनी हावी हो चुके हैं कि पात्र की अनदेखी से सिस्टम को फर्क ही नहीं पड़ रहा।। जिसका खामियाजा अस्पताल खाली होने से लगाया जा सकता है।। देहरादून से लेकर अल्मोड़ा तक तमाम डॉक्टर के द्वारा सरकारी सेवाओं को टाटा कर दिया है।। लेकिन इससे किसी को कोई फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।