देहरादून, राज्य के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की कमान संभालने के बाद डॉक्टर आशुतोष सयाना ने जहां व्यवस्थाएं दुरस्त की है तो वहीं तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने का भी उनके द्वारा बखूबी काम भी किया गया है। कुछ एक घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो सयाना के कार्यों से सरकार भी खासी खुश है और कई बार खुले मंचों पर उनकी पीठ थप थापती हुई दिखाई दी है लेकिन अब उनके खिलाफ ही एक तबका ऐसा दिखाई दे रहा है जो उनको हटाने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहा है।। आलम यह है कि दून के प्राचार्य पद से हटाने के लिए खूब उधेड़बुन की जा रही है जिससे प्राचार्य पद से उनकी विदाई की जा सके।। सिस्टम में बैठे हुए कुछ लोग इस बात को भी मानते हैं कि सायना एक बेहतरीन प्रशासक हैं जिनके द्वारा मेडिकल कॉलेज में नई-नई योजना बना कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का काम किया है जिसका लाभ यहां इलाज कराने आ रहे लोगों को बखूबी मिल रहा है कोरोना कल से लेकर आज तक सराहनीय कार्यों के लिए कई सम्मान से उन्हें सम्मानित भी किया गया लेकिन यह बात भी कुछ लोगों की आंखों में खटक रही है जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उन्हें यहां से हटा कर दूसरी जगह पर भेजा जाये।। सूत्रों की माने तो जिन लोगों के हित उनसे प्रभावित हो रहे थे उनके द्वारा ही उनको हटाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है।।