देहरादून, हल्द्वानी में मलिक का बगीचा दंगा मामले में खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट का वायरल होना चर्चाओं का विषय बना हुआ है मलिक का बगीचा में दंगाइयों ने जमकर तोड़ फोड़ की सरकारी संपति का नुकसान किया जिसको लेकर खुफिया तंत्र का फेल होना सिस्टम की खूब फजीहत कराता रहा। इस बीच खुफिया रिपोर्ट का वायरल होना भी कई सवाल खड़े कर गया। जब खुफिया विभाग की रिपोर्ट ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो फिर विभाग कितनी परदेदारी और खुफिया तरीके से काम कर रहा है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। हालाकि यह रिपोर्ट सही मायने में विभाग की है या फिर किसी के द्वारा कोई जालसाजी की गई है यह भी जांच का विषय है। यदि रिपोर्ट सही है तो फिर किसके द्वारा यह रिपोर्ट सोशल मीडिया तक पहुंचाने का काम किया गया??