आदेशो की तस्दीक किए बिना ही हो रहे बयान जारी… आबकारी विभाग ने की स्थिति स्पष्ट शराब की दुकानें खोलने के नही दिए गए थे कोई आदेश..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, आबकारी विभाग ने दुकानों को लेकर दिए गए आदेशों को किया स्पष्ट

एफएल 6,7 खोले जाने की दी गई थी शासन की ओर से मंजूरी

एफएल 6,7 का अंतर्गत आते है बार,क्लब और होटल

दुकानों को 24 घंटे खोले जाने के नही किए गए थे कोई आदेश

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

ज्वाइंट कमिश्नर बीएस चौहान ने दी जानकारी।।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन केंथोला ने कहा कि कांग्रेस के नेता आदेशों की तस्दीक किए बिना ही मनगढ़ंत बयान जारी कर देते हैं जिसके चलते कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने कहीं भी शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं कांग्रेस के नेता आदेश को पढ़े बिना ही दुकानें खोलने के नाम पर हवा पीटते रहे उन्होंने कहा कि एफएल 6 , 7 और एफएल 5 को यदि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पढ़ लिया होता तो शायद इस तरीके के बयान जारी नहीं होते, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानकारी जुटाने से ज्यादा मीडिया में बने रहने का ज्यादा शौक है।