उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी गई है, एक तरफ दून मेडिकल कॉलेज में दिल के मरीजों के लिए कैथ लैब का शिलान्यास हुआ है तो दूसरी तरफ इलाज को लेकर कुछ नए फैसले भी लिए गए हैं।
प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण फैसले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए हैं, दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कैथ लैब का शिलान्यास किया है जिसके बाद राज्य में दिल के मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा हो सकेगी। आपको बता दें कि लंबे समय से राज्य में दिल के मरीजों के लिए कैथ लैब की जरूरत महसूस की जा रही थी, ऐसे मरीजों के लिए सरकारी कैथ लैब ना होने के कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ रहा था जिससे लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी लेकिन अब गरीब परिवार से जुड़े लोगों को यही इलाज मुफ्त में मिल सकेंगे
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से न केवल दिल के मरीजों के लिए कुछ खास सहूलियत शुरू की गई है तो वहीं कुछ फैसले भी लिए गए हैं जिसमें अब मेडिकल विश्वविद्यालय के स्तर पर एक 6 महीने का कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें लोग अपनी जीवनशैली को मेडिकली बेहतर करने के लिए इस कोर्स को कर सकेंगे। उधर दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आप अटल आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों को एक वाउचर पर हस्ताक्षर के जरिए इसकी पुष्टि करनी होगी ताकि इससे निजी अस्पतालों में अटल आयुष्मान योजना के तहत उन पर सरकारी धन खर्च होने का रिकॉर्ड तैयार हो सकेगा उतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने अब फैसला लिया है कि प्रदेश में यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसका मुफ्त इलाज सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा भले ही उसके पास आयुष्मान कार्ड मौजूद हो या नहीं।