स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने आज कोविड-19 के नए वेरिएंट के संबंध में निदेशक गढ़वाल मंडल कुमायूं मंडल व समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए उन्हें कोविड-19 की रोकथाम एवं चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में औषधि ऑक्सीजन सिलेंडर व उपकरणों की उपलब्धता व आईसीयू बेड की व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिए।। उन्होंने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में सैंपल लेने व कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए।। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अभी भी अधूरी ही हैं कोरोना की पहली लहर में हेल्थ सिस्टम की पोल खुली और दूसरी लहर के दौरान पूरा सिस्टम ही चौपट दिखाई दिया ।। अब नए वेरिएंट को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन मुख्यालय स्तर से आज तक उन कामों की समीक्षा तक नहीं की जा रही जिन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते रहे। आज भी तमाम व्यवस्थाएं ऐसी हैं जो अधर में अटकी हुई है गांधी शताब्दी अस्पताल में स्थापित आईसीयू आज तक स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द नहीं हो सका है वही तमाम बड़े चिकित्सालय में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।।