नई दिल्ली/देहरादून, 09 जुलाई 2025: खनन प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) कार्यशाला के दौरान प्रदान किया गया।
कार्यशाला का आयोजन खान मंत्रालय की ओर से खनन प्रभावित इलाकों में योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाने तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में किया गया था। इस अवसर पर देशभर से आए प्रतिनिधियों के बीच उत्तराखंड को यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की अवधि में DMF ट्रस्ट के तहत 90 प्रतिशत लेखा परीक्षा रिपोर्ट समय पर पूर्ण करने के लिए प्रदान किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा उत्तराखंड राज्य के प्रतिनिधि के रूप में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के खान अधिकारी, जनपद हरिद्वार – मोहम्मद काजिम रज़ा को प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनकल्याण जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों की पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यान्वयन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यशाला के दौरान जनपद बागेश्वर में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से बनाए गए खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं (Astronomy Labs) भी प्रमुख आकर्षण रहीं। राजकीय इंटर कॉलेजों में स्थापित इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को खगोल विज्ञान, व्यावहारिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इन नवाचारों को PMKKKY Coffee Table Book में प्रेरणादायक कहानियों के रूप में भी प्रकाशित किया गया है।
उत्तराखंड की इस उपलब्धि को न केवल एक प्रशासनिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह राज्य के खनन प्रभावित इलाकों में वास्तविक परिवर्तन और बेहतर भविष्य की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।
