खनन प्रभावित क्षेत्रों में उत्तराखंड की पहल को राष्ट्रीय मान्यता, नई दिल्ली में राज्य को मिला सम्मान…

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली/देहरादून, 09 जुलाई 2025: खनन प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) कार्यशाला के दौरान प्रदान किया गया।

कार्यशाला का आयोजन खान मंत्रालय की ओर से खनन प्रभावित इलाकों में योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाने तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में किया गया था। इस अवसर पर देशभर से आए प्रतिनिधियों के बीच उत्तराखंड को यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की अवधि में DMF ट्रस्ट के तहत 90 प्रतिशत लेखा परीक्षा रिपोर्ट समय पर पूर्ण करने के लिए प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि, सीएम धामी की असामाजिक तत्वों को दो टूक...धार्मिक चोगे की आड़ में लोगों को ठगने वालों पर धाकड़ एक्शन

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा उत्तराखंड राज्य के प्रतिनिधि के रूप में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के खान अधिकारी, जनपद हरिद्वार – मोहम्मद काजिम रज़ा को प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक कर रही सरकार के नशा मुक्त अभियान को साकार.... टीम ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, शरीर में बांधकर ला रही थीं भारी मात्रा में शराब.....

इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनकल्याण जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों की पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यान्वयन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कार्यशाला के दौरान जनपद बागेश्वर में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से बनाए गए खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं (Astronomy Labs) भी प्रमुख आकर्षण रहीं। राजकीय इंटर कॉलेजों में स्थापित इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को खगोल विज्ञान, व्यावहारिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इन नवाचारों को PMKKKY Coffee Table Book में प्रेरणादायक कहानियों के रूप में भी प्रकाशित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट जिप्सी विवाद पहुंचा मुख्यमंत्री तक, धामी बोले– दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई...

उत्तराखंड की इस उपलब्धि को न केवल एक प्रशासनिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह राज्य के खनन प्रभावित इलाकों में वास्तविक परिवर्तन और बेहतर भविष्य की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।