अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार के सामने मांग पत्र रख रहे कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है एनएचएम के कर्मचारी लगातार सरकार से वेतन बढ़ोतरी को 5% से बढ़ाकर 10% किए जाने की मांग करते आ रहे हैं इसके साथ ही एनएचएम में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति तत्काल रोक देने की भी मांग की गई है कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाने की भी मांग की गई है
- जान पर खेल कर कोविड में कार्य कर रहे हैं, समस्त कर्मचारियों गोल्डन कार्ड/सामूहिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले।
- सेवाकाल में मृत्यु होने पर उचित आर्थिक सहायता परिवार को मिले। एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी।
- 2018 से भारत सरकार द्वारा दिया गया लॉयल्टी लंबित है, बोनस राज्य स्तर से निर्गत करने के मांग
- पूर्व में कई गयी वेतन विसंगति दूर की जाए।
- 15 वर्ष से सेवा कर रहे कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के ढांचे में समान पद पर समायोजन/पद सृजन किया जाय
- कर्मियों की सेवा नियमावली बनाई जाय।
- Nhm में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति तत्काल रोकी जाए।
- स्वास्थ्य विभाग के ढांचागत पदों की नियमित नियुक्ति में, nhm में समान पदों पर कार्यरत कर्मियों को नियुक्ति दी जाए।
- वार्षिक वेतनवृद्धि 5% से बढ़ाकर 10 % किया जाय।
22 से 27 मई तक- शासन/सरकार को मांगों पर उचित कार्यवाही करने का समय।
28 से 31 मई- सभी कर्मी काला फीता बांधकर कार्य करेंगे।
1-2 जून सभी कर्मचारी समूहिक होम आइसोलेशन पर रहेंगे।