देहरादून, राजधानी दून के सभी स्कूल कल भारी बारिश और इससे उत्पन्न खतरे की आशंका के मद्देनजर रहेंगे बंद
DM के आदेश पर शिक्षा विभाग CEO मुकुल सती ने निर्देश किए जारी
स्कूलों में सरकारी-गैर सरकारी, प्राइवेट सभी शामिल
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र और मदरसों में भी एहतियातन कल छुट्टी घोषित की गई ।
बारिश बहुत अधिक होने के पूर्वानुमान के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए छुट्टी घोषित की गई
ये आदेश देहरादून नगर क्षेत्र के साथ ही सहस्त्रधारा-मलदेवता-मसूरी क्षेत्र के स्कूलों में भी होगा लागू
SDO-DyEO (रायपुर-सहसपुर) को आदेश का अनुपालन कराने के लिए अलग से आदेश किए गए जारी
