देहरादून। बीजेपी में महामंत्री संगठन सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है जो सरकार और दल में तालमेल बैठाने के लिए सेतु (पुल) की भूमिका निभाता है. पूरे साल सरकार की तमाम योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोड मैप तैयार करने वाला संगठन का सबसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी महामंत्री संगठन को माना जाता है जो हर तरफ से सरकार के क्रियाकलापों का फीडबैक लेते हुए आगे की रणनीति पर सरकार के साथ मंथन करके भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है… लेकिन कुछ समय से महामंत्री संगठन के पद काबिज व्यक्ति पार्टी के भीतर के लोगों को ही रास नहीं आ रहे है। जो उनके खिलाफ भी भीतर खाने षडयंत्र कर रहे है। कांग्रेस के नेता लगातार इसको लेकर बीजेपी में गुटबाजी और अपने नेताओं के खिलाफ षडयंत्र करने आरोप भी लगा रहे है। वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान का कहना है कि जो लोग इस प्रकार का काम रहे है वो बीजेपी के हो ही नही सकते।। हालाकि सवाल ये भी है कि अब तक ऐसे विभीषण पार्टी की पकड़ में नहीं आ पाए है जो पार्टी में रह कर कभी सरकार को असहज कर रहे है तो कभी दल को ही कटघरे में खड़ा करने का मकड़जाल बुन रहे है।। हालांकि सूत्र बताते है कि पार्टी संगठन को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी जिसकी अंदरखाने जांच की जा रही है जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।।
