सीबीआई जांच पर कांग्रेस के सवाल, uksssc मामले में जांच की मांग हो रही दरकिनार, सुधीर विंडलास मामले में सीबीआई जांच की हो गई संस्तुति….

ख़बर शेयर करें

देहरादून,कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को सुधीर विंडलास मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब घेरना शुरू कर दिया है कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लगातार यूकेएसएसएससी और अंकिता हत्याकांड को लेकर लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उस तरफ एक कदम आगे बढ़ने को तैयार नहीं है जबकि सुधीर विंडलास जमीन मामले में सरकार ने तत्काल सीबीआई जांच के आदेश दे दिए जिससे पता चलता है कि सरकार कितनी गंभीर है।। उन्होंने कहा कि मामला भाजपा के एक नेता व पदाधिकारी के द्वारा लेनदेन से जुड़ा हुआ है तो लिहाजा सरकार ने आनन-फानन में सीबीआई जांच के आदेश दे भी दिए हैं।।