प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के सीएम व केंद्रीय मंत्री करेंगे धामी के शपथ ग्रहण में शिरकत…

ख़बर शेयर करें

23 मार्च बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा से पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। शपथग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव भी शामिल होंगे।