कोविड के इस कठिन दौर में उत्तराखंड पुलिस लगातार मुस्तैद नजर आ रही है। कई मोर्चों पर तैनात होने के कारण अब कहीं न कहीं पुलिस फोर्स की कमी महसूस की जा रही है। देहरादून के एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि पौने तीन सौ पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं साथ ही पुलिसकर्मियों को लायन आडर्ड के अलावा अस्पताल, कैमेस्ट, श्मशान घाट और आक्सीजन सप्लाई चेन में लगाया गया है, जिस कारण पुलिस फोर्स की कमी महसूस हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का हर जवान इस कठिन दौर में भी इमानदारी से अपना फर्ज निभा रहा है।