कांग्रेस के निशाने पर राज्य का पुलिस महकमा…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस के निशाने पर अब पुलिस महकमा भी आ गया है दरअसल इसकी वजह वह शिकायत है जिस पर पुलिस विभाग ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया और जांच को भी तेजी से आगे बढ़ाया. कांग्रेस कह रही है कि जब आर एस एस के पदाधिकारी शिकायत करते हैं तो कार्यवाही की जाती है और जब कॉन्ग्रेस उसी प्रकृति की शिकायत करती है तो उसे कोर्ट जाने की सलाह पुलिस विभाग के अधिकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें -  नए साल के पहले दिन बेरोजगार संगठन ने सचिवालय के बाहर किया अनोखा विरोध..पैसे की अटैची लेकर पहुंचे युवा..

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत करते हुए नियुक्ति मामले पर एक फर्जी सूची वायरल होने की शिकायत की जिसके बाद फौरन इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस महकमे की इस तेजी पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है और सीधे तौर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पर निशाना साध दिया है. कांग्रेस का कहना है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ भाजपा के लोगों ने फर्जी तरीके से जानकारियां वायरल की और लोगों में भ्रम की स्थिति फैलाई तब कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक ने कांग्रेसियों को कोर्ट जाने की सलाह दी लेकिन जब उसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पदाधिकारी प्रांत प्रचारक को बदनाम करने की शिकायत के साथ महानिदेशक के पास पहुंचे तो उनकी शिकायत पर फौरन मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा कहती है कि प्रदेश में डर का माहौल बनाया जा रहा है और पुलिस भेदभाव के साथ काम कर रही है।

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...