नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को किया पुलिस ने गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।। पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य भी हासिल किए जिस पर अब जांच की जा रही है।। दरअसल पकड़े गए ठग कमल किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके परिवार के लोग सरकारी सेवा में हैं।। एसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि दो अभी फरार हैं जिनके लिए पुलिस दबिश दे रही है जल्दी दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।