चार धाम यात्रा पर आने वालों के लिए खुशखबरी अब असीमित संख्या में आ सकेंगे श्रद्धालु…

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार केदारनाथ पहंचे हैं। वही मुख्यमंत्री ने धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बात की।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब चार धाम यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए संख्या को सीमित कर दिया गया है हाई कोर्ट ने आज अपना निर्णय दे दिया है जिसके बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी संख्या में चार धाम यात्रा करने का मौका मिल सकेगा इसके साथ ही यात्रा को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए लगातार अधिकारियों से मुस्तैद रहने के लिए भी कहा गया है ।। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद यात्रा बेहतर और सुचारू करने के लिए सभी से कोआर्डिनेशन किया जा रहा है जिससे यात्रा बेहतर तरीके से संचालित हो सके