देहरादून, परेड ग्राउंड मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुलिस की चौपट व्यवस्था को संभालने के लिए खुद जनपद के कप्तान दलीप सिंह कुंवर को मोर्चा संभालना पड़ा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कितनी गंभीरता के साथ मुख्य परेड कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे थे आलम यह रहा कि एसएसपी दिलीप कुंवर को खुद कार्यक्रम ट्रैक पर आए लोगों को हटाना पड़ा, जबकि पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे, एसएसपी के कहने के बाद पुलिसकर्मी ट्रक से लोगों को हटाते हुए दिखाई दिए, दरअसल पंजाब की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम के दौरान तमाम लोग परेड ग्राउंड के उस ट्रैक पर आ गए थे जिस पर कार्यक्रम संचालित हो रहा था दरअसल मंच से ही लोगो तो ट्रेक से हटाए जाने की अपील कई बार होती रही लेकिन पुलिसकर्मी उसे भी अनसुना करते रहे अंत में खुद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा ही ट्रक को खाली कराया गया।।