राजधानी पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाये गए ऑपरेशन सत्य के परिणाम भी आने लगे हैं। इस मुहिम में अब थाना रायवाला के सिपाही ने एक नशेबाज से नशा छुड़ाने को लेकर अथक प्रयास किये। ऑपरेश सत्य के जरिये नशे की लत से युवाओं को बाहर निकाला जा रहा है इस अभियान से नशे में पड़े युवाओं के परिजनों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी में जहां पुलिस ने अपनी अलग से छवि जनता के सामने रखी थी। इसी तर्ज पर देहरादून जिले में पुलिस द्वारा चलाई गई ऑपरेशन सत्य से भी जनता पुलिस का आभार जताया रही है।इस मुहिम में थाना रायवाला ने ऑपरेशन सत्य के शुरू की है जिसमें प्रत्येक पुलिस जवान को इलाके में स्थित एक नशेबाज को सुधारने के साथ उनकी काउंसलिंग करने की ज़िम्मेदारी दी है। अभी तक करीब 22 नशे में लिप्त युवाओं को पुलिस ने चिन्हित किया है। पुलिस के इस अभियान के साथ आम लोग भी पूरी भागीदारी निभा रहे हैं। लोग पुलिस द्धारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं साथ ही जो बच्चे नशे की गिरफ्त में हैं उनके बारे में पुलिस को सूचना भी दे रहे हैं। वहीं नशे के गिरिफ्त से बाहर आये लोगों के साथ परिजनों ने भी पुलिस का आभार जताया है।
रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह का कहना है की अभियान के अच्छे परिणाम मिल सकें इसके लिए आम जनता के साथ गोष्ठियों के माध्यम से बातचीत की जा रही है,, एक पुलिस जवान को एक नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।हर जवान अपने जुड़े व्यक्ति के परिवार में जाकर हमेशा कुशलक्षेम पूछता है।