देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सूचना के अधिकार को भी अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।। दरअसल आज सूचना के अधिकार के तहत होने वाली अपील को अधिकारियों ने अपनी निजी बैठक के चलते नहीं सुना ।। आधा दर्जन फरियादियों को जरूर बुलाया गया, लेकिन फरियाद सुनने के नाम पर अधिकारी अपनी बैठक में ही मशगूल रहे, फरियादियों को बेरंग की वापस लौटना पड़ा।। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सूचना के अधिकार अधिनियम को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं ।। पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सूचनाएं उपलब्ध कराने में आनाकानी करते रहे हैं ।। तो वहीं अपील सुनने में आला अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं ।। ऐसे में सूचना के अधिकार के मायने भी बदलते चले जा रहे हैं , आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सूचना के अधिकार को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते विभाग में अंदर खाने हो रहे कामों की जानकारी आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रही है।। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आए दिन लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं ऐसे में आरटीआई के जरिए होने वाले खुलासों पर भी अब अधिकारियों ने पहरा लगाना शुरू कर दिया है ।। जिसके चलते आम आदमी तक सही जानकारी भी नहीं पहुंच पा रही है ।। अधिकारियों की इस कार्यशैली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी पारदर्शिता से नहीं बल्कि पर्दे में काम करना ज्यादा बेहतर समझते हैं।।