कोटद्वार , कोटद्वार व्यापार संघ का चुनाव विधिवत रूप से संपन्न हो गया है कोटद्वार व्यापार संघ के नए अध्यक्ष प्रवीण भाटिया को क्षेत्र की व्यापारियों के द्वारा भारी समर्थन दिया गया। उन्हें व्यापार संघ चुनाव में 1023 वोट मिले। वही विक्की गोयल महामंत्री, सुबोध कंडवाल कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने कामयाब साबित हुए।।