निजी अस्पतालो की लापरवाही अब पड़ सकती है उन्ही पर भारी, बेड की उपलब्धता का डाटा नही किया अपडेट तो होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

निजी अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए शासन ने अब सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं दरअसल राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो अपने यहां बेड की मौजूदगी का डाटा अपडेट तक नहीं कर रहे हैं जिसके चलते मरीजों को दरबदर भटकना पड़ रहा है स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसको लेकर बकायदा एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी इलाकों में वहां के सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग से एक डॉक्टर नामित करते हुए निरीक्षण करेंगे व कहीं भी इस तरीके की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।