स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशालय का किया औचक निरीक्षण, सबसे पहले पहुँचे स्टोर निदेशक के कार्यलय में…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के स्वास्थ्य महानिदेशालय के औचक निरीक्षण से महानिदेशालय में हड़कंप मच गया।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सबसे पहले महानिदेशालय में डायरेक्टर स्टोर के कमरे में पहुंचे जहां वे नहीं मिली, बताया जा रहा है कि निदेशक स्टोर डीजी हेल्थ के साथ बैठक में थी।। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत एनएचएम कार्यालय पहुंचे जहां पिछले 1 घंटे से भी ज्यादा से अधिकारियों के साथ धन सिंह रावत बैठक कर रहे हैं ।।सवाल उठता है कि स्वास्थ्य मंत्री का सबसे पहले डायरेक्टर स्टोर के कमरे में जाना कई और सवाल भी खड़े कर रहा है।। दरअसल लगातार खरीदारी प्रक्रिया को लेकर महानिदेशालय के अधिकारी विवादों से घिरे रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का डायरेक्टर स्टोर के कमरे में जाने से स्टोर में तैनात अधिकारियों के लिए बड़ी चेतावनी की ओर भी इशारा कर रहा है।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित