स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फिजूलखर्ची को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ने की नसीहत दी है ।। दरअसल समाचार4U ने एनएचएम के अधिकारियों के द्वारा कोरोना काल में लाखों रुपए के मोबाइल और टेबलेट खरीदे जाने की खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस समय पर अधिकारियों को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनहित में सरकारी बजट को खर्च करना चाहिए जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके।। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भी अधिकारी यदि लग्जरी शौक पूरे करने के लिए सरकारी बजट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो सही नही है। राज्य विपदा दौर से गुजर रहा है ऐसे में अधिकारियों को राज्य हित में सोचने की जरूरत है जिससे सरकार की छवि भी खराब ना हो