इंटरव्यू के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के रूप में काम करने वाले डॉक्टरों को अब चिकित्सा चयन आयोग की हरी झंडी के बाद तैनाती मिल गई है उत्तराखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों को मिले 59 डॉक्टर फिलहाल मिल गए हैं उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इसका परिणाम भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने 46 प्रोफेसर, 61 एसोसिएट प्रोफेसर और 02 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रोफेसर पद पर 21 और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 38 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि उक्त विज्ञप्ति के तहत 12 से 21 अक्टूबर के बीच साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। विस्तृत परीक्षा परिणाम www.ukmssb.org पर देखा जा सकता है।