उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के विवाद को हल करने के बाद लखनऊ से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया देहरादून पुलिस लाइन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ रहे।।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 21 सालों से जो मामला लटका हुआ था उसे अपनी सूझबूझ के साथ मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हल किया है जिससे परिसंपत्तियों का विवाद अब खत्म हो चुका है इससे देहरादून में देहरादून पुलिस लाइन से घंटाघर तक मुख्यमंत्री का रोड शो निकाला जा रहा है और उनका स्वागत किया जा रहा है । परिसंपत्तियों के विवाद को हल करने के बाद देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री का कहना है कि पिछले 21 साल से मामला लटका हुआ था और अब सिंचाई विभाग वन विभाग समेत सभी विभागों के विवाद को हल कर लिया गया है संपत्तियों के लिए 15 दिन में सर्वे का काम शुरू होगा। परिसंपत्तियों के विवाद के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर मुख्यमंत्री का कहना है कि हरीश रावत को उनकी पार्टी नेता नहीं मानती इसलिए उनके बयान पर वह कुछ नहीं बोलेंगे कांग्रेस का कोई बयान आएगा तब वह बताएंगे।।