सचिवों की एसीआर लिखे जाने की ओर सरकार का बड़ा कदम…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने अब विभागों के सचिवों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है जिसमें अब विभागीय मंत्रियों से प्रमुख सचिव सचिव की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि लिखे जाने को कहा गया है। जिसके बाद अब शासनादेश संख्या 27G1/ तीस-3-2008-7(1)/2001 दिनांक 18.11.2008 में उल्लिखित प्राविधानानुसार प्रमुख सचिव / सचिव / प्रभारी सचिव की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि के सम्बन्ध में विभागीय मंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के वार्षिक कार्यकलाप के सम्बन्ध में अपनी टिप्पणी 15 दिन के अन्तर्गत कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।
उक्त सन्दर्भ में यह उल्लेखनीय है कि गत विधान सभा वर्ष 2017–22 का कार्यकाल पूर्ण होने के दृष्टिगत वर्ष 2021-22 हेतु मा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख सचिव / सचिव / प्रभारी सचिवगण की स्वीकर्ता प्राधिकारी के रूप में वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि अंकित किये जाने की अन्तिम तिथि 22.04.2022 तक है। चूंकि उक्त तिथि 22.04.2022 तक ए.सी.आर पूर्ण करायी जानी है, अतः अनुरोध है कि कृपया वर्ष 2021-22 के दौरान मंत्री जी (यथा लागू) के अधीन कार्यरत प्रमुख सचिव / सचिव / प्रभारी सचिव के वार्षिक कार्यकलाप के सम्बन्ध में विभागीय मंत्री के रूप में टिप्पणी कार्मिक विभाग को एक सप्ताह के अन्तर्गत उपलब्ध कराने का कष्ट करे ताकि तदनुसार विभागीय मंत्री जी का मतव्य मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दिनांक 22 104.2022 तक मुख्यमंत्री से प्रविष्टि अंकित कराई जा सके।