राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जनसंख्या पखवाड़े को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही एक अजब गजब बयान भी देते हुए दिखाई दिए उन्होंने देश की जनसंख्या की तुलना चाइना से करते हुए कहा कि एक वर्ग विशेष देश की जनसंख्या को बढ़ाने का काम कर रहा है इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है दरअसल स्वास्थ्य मंत्री जनसंख्या फगवाड़ा बना रहे हैं बकायदा जिसके लिए तमाम विधायकों सांसदों से अपील की गई है कि वह अपने अपने क्षेत्र में इस को लेकर लोगों को जागरूक करें लेकिन मंत्री के बिगड़े बोल एक बार फिर वर्ग विशेष को घेरने का काम भी किया है।। जनसंख्या नियंत्रण हो इसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है वर्ग विशेष के लोग आबादी ना बढ़ाए इस और भी ध्यान देना होगा।।
