आज तबादलों का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया। शासन के द्वारा 25 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हाल ही में मुख्य सचिव बने आनंद वर्धन के तमाम विभाग हटाते हुए उन्हें मुख्य स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली मुख्य निवेश आयुक्त नई दिल्ली अध्यक्ष यूपीसीएल पिटकुल उत्तराखंड जल विद्युत निगम भी बना दिया गया है इसके अलावा आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव वित्त कृषि उत्पादन आयुक्त निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम हल्द्वानी पंतनगर निदेशक मंडल का पदभार दिया गया है अल्फानी को अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया है शैलेश बगौली को सचिव कार्मिक एवं स्वतंत्रता विभाग दिया गया है रविनाथ रमन से आयुष एवं आयु शिक्षा हटा दिया गया है चंद्रेश कुमार यादव से युक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड संचालक चकबंदी उत्तराखंड का परिवार हटाया गया है डॉ सी शर्मा को निदेशक ऑडिट दिया गया है दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा, विनोद कुमार सुमन से सचिव राज्य संपत्ति निदेशक ऑडिट हटा दिया गया है डॉक्टर श्रीधर बाबू सिंह को नियोजन सचिव बनाया गया है सी रविशंकर को सचिव वन की जिम्मेदारी दी गई है रणवीर सिंह चौहान को सचिव राज्य संपत्ति बनाए गए इकबाल अहमद से महान निरीक्षक निबंध आयुक्त कर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खड़ी ग्राम उद्योग बोर्ड हटा दिया गया है सोनिका को आयुक्त कर महानिदेशक निबंध मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है रंजन राजगुरु को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड संचालक चकबंदी उत्तराखंड मनाया गया है देव कृष्णा तिवारी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड बनाया गया है कर्मेंद्र सिंह से मेला अधिकारी कुंभ का पद भार हटाया गया है मयूर दीक्षित उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जनपद टिहरी मनाया गया है अभिषेक रोहिल्ला अपर सचिव विद्यालय शिक्षा महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बनाया गया है झरना कमठान को अपर सचिव वित्त बनाया गया है गौरव कुमार से अपर सचिव समाज कल्याण आयुक्त दिव्यांग उत्तराखंड हटा दिया गया है रवनीत चीमा को अपर सचिव समाज कल्याण आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखंड मनाया गया प्रकाश चंद्र से निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी का पदभार हटाया गया वरुण अग्रवाल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बनाया गया अनामिका को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया
