पुलिस को हाईटेक करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने की पहल.. जल्द दिखेंगे परिणाम

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार करने की दिशा में लगातार एक के बाद एक महत्वपूर्ण कदम मुख्यालय स्तर पर उठाए जा रहे हैं।इसी क्रम में पुलिस तंत्र को स्मार्ट और आधुनिक बनाने की दिशा में 1 फरवरी से 2 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर पुलिस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पुलिस मुख्यालय में किया जा रहा है। इस दौरान राज्य के सभी जनपद प्रभारी एसपी, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी एक मंच में एकत्र होकर इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा होंगे। वही 2 दिनों तक चलने वाले इस कांफ्रेंस के दूसरे दिन 2 फरवरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बैठक की समीक्षा रहेंगे । इस दौरान पुलिस की भविष्य योजनाओं के बारे में भी वह जानकारी आला अधिकारियों से लेंगे। 2 दिनों तक आयोजित होने वाले इस पुलिस कॉन्फ्रेंस में सभी एसपी रैंक से ऊपर के आईपीएस अधिकारी मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले इस बैठक में अपने विचारों का आदान प्रदान करने के साथ ही पुलिस को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।इसके लिए अपना सुझाव रखेंगे वही इस महत्वपूर्ण काउंसिल के बारे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को कैसे कानून और शांति व्यवस्था के लिहाज से सुदृढ़ बनाया जा सकता है । उस दिशा में आयोजित होने वाली है पुलिस कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण रहेगी । डीजीपी ने कहा कि प्रदेश पुलिस को आधुनिक और बनाने की दिशा में किस तरह का एक विजन भविष्य की ओर जा सकता है । इसके लिए भी इस कॉन्फ्रेंस में मंथन होगा मुख्यमंत्री के सामने पुलिस की भविष्य की योजनाएं भी रखी जाएंगी ताकि वह इस पर समीक्षा कर अपना सहयोग दे सकें।