इंपोर्टेड लिकर शॉप से लेकर बीयर बार और मनचाही पोस्टिंग दिलाने का खेल आबकारी विभाग में जोरों पर है। यदि लिकर शॉप और बार खोले जाने की कोई इच्छा रखता है तो विशेष व्यक्ति की ओर से इसमें भरपूर सहयोग भी दिया जा रहा है विशेष व्यक्ति का रसूख इतना बड़ा की अधिकारी भी इसकी बात को नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं चर्चाएं राजनीतिक गलियारों से लेकर राज्य भर में हो रही है कि आखिरकार विशेष व्यक्ति इतना पावरफुल केसे बन गया। दरअसल आबकारी विभाग में विशेष व्यक्ति के द्वारा विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है।। किसी पर कोई कार्रवाई हो या फिर कोई नई व्यवस्था लागू होनी है तो उस पर भी विशेष व्यक्ति की विशेष दखल साफ दिखाई देती है अधिकारी विशेष व्यक्ति पर सरकारी सिस्टम से ज्यादा केंद्रित हैं। छोटे से लेकर बड़ा मुलाजिम विशेष व्यक्ति को सलाम ठोकते पहुंच रहा है जिससे उनको बेहतर पोस्टिंग मिल सके और काम करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।