हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर उजपा चलाएगी जन जन ऑक्सीजन अभियान,

ख़बर शेयर करें

कोरोना महामारी में मरीजों को ऑक्सिजन मिलने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए उजपा नेता कनक धनाई ने हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर “जन जन ऑक्सीजन” की नयी पहल की है । इस मिशन में ऋषिकेश के रायवाला में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा । कनक धनाई ने बताया कि आज इस मिशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया । स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मिलते ही ऑक्सिजन युक्त यह अस्पताल काम करना शुरू कर देगा जिससे कि महामारी के इस भीषण दौर में ऋषिकेश वासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है । वहीं इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द इसकी अनुमति देनी चाहिए।