स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए डीजी की अध्यक्षता में कमेटी.. मिलेगा ये लाभ

ख़बर शेयर करें

देहरादून, डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन के एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिवेशन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही सीजीएचएस मानकों के तहत राज्य में फार्मासिस्ट की नियुक्ति होगी ।।उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी बना दी गई है जिसकी अध्यक्ष स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट होंगी।। इसके साथ ही दो फार्मेसिस्ट और एक संयुक्त सचिव स्तर का शासन का अधिकारी भी इसमें शामिल किया गया है जो अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगे।। जिसके बाद मंत्रालय परीक्षण के बाद इसे कैबिनेट में रखेगा जिस पर मोहर लगने के बाद राज्य में फार्मासिस्ट को सीजीएचएस मानकों के तहत तैनाती मिल सकेगी।।